अब किसी भी Whatsapp ग्रुप में जोड़ने से पहले ग्रुप एडमिन को यूजर्स से लेनी होगी परमिशन, ऐसे करेगा ये फीचर काम - Ashutosh

Hot

Post Top Ad

Thursday, February 14, 2019

अब किसी भी Whatsapp ग्रुप में जोड़ने से पहले ग्रुप एडमिन को यूजर्स से लेनी होगी परमिशन, ऐसे करेगा ये फीचर काम

अब किसी भी Whatsapp ग्रुप में जोड़ने से पहले ग्रुप एडमिन को यूजर्स से लेनी होगी परमिशन, ऐसे करेगा ये फीचर काम




 ड्रॉयड यूजर्स की बात करें तो इस फीचर को जल्द इन यूजर्स के लिए भी दिया जा सकता है. क्योंकि फिलहाल ये फीचर मेकिंग में है और पूरी तरह से फीचर को टेस्ट करने के बाद ही इसे रोलआउट किया जाएगा ताकी बाद में कोई बग सामने न आए.







अब किसी भी Whatsapp ग्रुप में जोड़ने से पहले ग्रुप एडमिन को यूजर्स से लेनी होगी परमिशन, ऐसे करेगा ये फीचर काम



व्हाट्सप्प  लगातार अपने यूजर्स को नए फीचर दे रहा है तो वहीं फेक न्यूज की वजह से इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने सिक्योरिटी को भी बढ़ा दिया है. अब ये कहा जा रहा है कि कंपनी जल्द ही एक ऐसा फीचर लाने वाली है जहां आपको किसी भी ग्रुप में जोड़ने से पहले एडमिन को आपसे परमिशन लेनी होगी. इस फीचर का नाम ग्रुप इन्विटेशन फीचर है. अभी की अगर बात करें तो किसी भी यूजर को ग्रुप में जोड़ने के लिए एडमिन से परमिशन लेने की जरूरत नहीं होती है. लेकिन इस नए फीचर के आने के बाद ऐसा करना मुमकिन होगा.






कैसे काम करेगा ये फीचर


फिलहाल ये फीचर iOS बीटा पर उपलब्ध है जहां इसकी पुष्टी Wabetainfo ने की है. वहीं अगर एंड्रॉयड यूजर्स की बात करें तो इस फीचर को जल्द इन यूजर्स के लिए भी दिया जा सकता है. क्योंकि फिलहाल ये फीचर मेकिंग में है और पूरी तरह से फीचर को टेस्ट करने के बाद ही इसे रोलआउट किया जाएगा ताकी बाद में कोई बग सामने आए.


फीचर को इनेबल करने के लिए आपको WhatsApp Settings > Account > Privacy > Groups में जाना होगा. जहां आपको 3 ऑप्शन - Everyone, My contact, Nobody दिखाई देंगे. इसके बाद जैसे ही कोई ग्रुप एडमिन आपको किसी ग्रुप में जोड़ने की कोशिश करेगा तो आपके पास एक नोटिफिकेशन आएगा जिसे 72 घंटों के भीतर एक्सेप्ट करना होगा. अगर ऐसा नहीं होता है तो ये अपने आप रिजेक्ट हो जाएगा तो वहीं आपको कोई एड नहीं कर पाएगा. आप इस परमिशन को खुद से भी रिजेक्ट कर सकते हैं.