हमारे पास आधार कार्ड होना कितना जरूरी है यह तो हम सब जानते हैं। लेकिन क्या आप पैन कार्ड क्यों जरूरी है के बारे में जानते हैं? शायद नहीं। बहुत ही कम लोग होंगे जो यह समझते हैं कि पैन कार्ड कितना जरूरी है। आज के समय में पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है और बहुत से ऐसे काम है जो आप बिना PAN CARD के नहीं कर सकते हैं। यहां पर हम 10 ऐसे कामों के बारे में बता रहे हैं जो बिना पैन कार्ड के नहीं हो सकते। 10 Work That Can not Be without a PAN CARD.
पैन कार्ड के बिना आप बैंक में खाता नहीं खुला सकते हैं, 50,000 से ज्यादा डिपॉजिट नहीं कर सकते। बिना पैन कार्ड के आप फॉरेन करेंसी में रुपए का एक्सचेंज नहीं कर सकते हैं।
हम without pan card ना होने वाले 10 बड़े कामों के बारे में बता रहे हैं। जिन की जरूरत अक्सर सभी को पड़ती है।
पैन कार्ड के बिना नहीं हो सकते हैं यह 10 काम
वैसे तो बिना पैन कार्ड के नहीं होने वाले बहुत सारे काम है, लेकिन हम यहां पर उनके बारे में बात करेंगे जो सबसे ज्यादा जरूरी है और जिनकी जरूरत सबको पड़ती है।
1. Bank Account Opening
बैंक अकाउंट खोलने, 50,000 से ज्यादा डिपॉजिट करने के लिए आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए। बिना पैन कार्ड के अपना तो बैंक में खाता खुलवा सकते हैं और ना ही ₹50000 से ज्यादा Transaction कर सकते हैं।
अब पैन कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करना अनिवार्य हो गया है।
2. AIR Ticket Booking
विदेश यात्रा के लिए हवाई टिकट बुक करवाने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है। अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो जाहिर सी बात है आप विदेशों में नहीं जा सकते है।
3. Buy & Sell Property
अगर आप प्रॉपर्टी खरीदना या बेचना चाहते हैं तो आपको प्रॉपर्टी खरीदने और बिक्री करने के लिए पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी।
4. Purchasing New Vehicle
अगर आप कोई बाइक या कार खरीदना चाहते हैं तो भी आप के पास पैन कार्ड होना चाहिए। बिना पैन कार्ड के आप व्हीकल नहीं खरीद सकते हैं।
5. To Pay Hotel & Restaurant Bill
होटल या रेस्टोरेंट में एक बार में ₹50000 से ज्यादा का कैश पेमेंट करने के लिए भी आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए।
6. Purchase a New Jewellery
अगर आप ₹200000 से ज्यादा की ज्वेलरी की खरीदारी करने जा रहे हैं तो आपको पैन कार्ड साथ ले जाने की जरूरत है।
7. To Invest In Share Markets & Mutual Funds.
शेयर, बॉन्ड या डिबेंचर खरीद और 50,000 से ज्यादा के म्यूच्यूअल फंड की खरीद के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है।
8. Convert Indian Rupees into Foreign Currencies.
रुपए को विदेशी करेंसी में कन्वर्ट करने के लिए आपके पास पैन कार्ड होना अनिवार्य है। पैन कार्ड के बिना यह संभव नहीं है।
9. To Study In Foreign
अगर आप अपने बच्चों को विदेश में पढ़ाई के लिए भेजना चाहते हो तो भी आपको पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी।
10. Exchange Of Rupees Above 2.5 LAKHS
अगर आप ढाई लाख रुपए से ज्यादा नगद लेन-देन कर रहे हो तो इसके लिए आपको पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी।
इनके अलावा भी और बहुत से काम है जो बिना पैन कार्ड के नहीं हो सकते।
इस पोस्ट में हमने पैन कार्ड की बिना नहीं कर सकते है ये 10 काम के बारे में जाना। अब आप समझ गए होंगे कि पैन कार्ड कितना जरूरी है।
Thanks For Reading My Article ..
उम्मीद है आप को यह पोस्ट पसंद आएगी, अपना 2 सेकंड का समय निकाल कर इस पोस्ट को शेयर जरूर करें।