ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाले इस फोन में मेन सेंसर 48 मेगापिक्सल का है, इसके साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है .वहीं सेल्फी कैमरा 16 मेग
ापिक्सल का है.6,000 एमएएच की बड़ी बैटरी वाला ये हैंडसेट 29 घंटों का वीडियो प्लेबैक देता है.
नई दिल्ली: सैमसंग ने अपने बेहतरीन बैटरी बैकअप वाले स्मार्टफोन Samsung Galaxy M30s के दाम में कटौती कर दी है. एम30एस दो वेरिएंट में पेश किया गया था, एक 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज और दूसरा 6जीबी रैम और 128 स्टोरेज, जिनकी कीमत 13,999 रुपये और 16,999 रुपये रखी गई थी. अब 4GB+64GB वाले हैंडसेट को 12,999 रुपये और 6GB+128GB वाले मॉडल को 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
सैमसंग गैलेक्सी M30s के दोनों वेरिएंट की नई कीमतें अमेज़न और सैमसंग ऑनलाइन स्टोर पर लिस्टेड भी हो गई हैं. कस्टमर्स गैलेक्सी एम30एस को तीन शानदार कलर ऑप्शंस ओपल ब्लैक, सैफायर ब्लू और पर्ल व्हाइट में खरीद सकते हैं.
फीचर्स की बात करें तो ये फोन 6.4 इंच की इनफिनिटी यू सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है. इसका व्यूइंग एंगल भी काफी बेहतरीन है. परफॉरमेंस के लिए इसमें नया ऑक्टा कोर सैमसंग एक्सीनॉस 9611 चिपसेट दिया है. यह फोन वन यूआई और एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस फोन में Widevine L1 सर्टिफिकेशन मिलेगा, जिससे वह नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम के एचडी वीडियोज देख सकते हैं.
यह एम30 का अपग्रेडेड मॉडल है, जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. 6,000 एमएएच की बड़ी बैटरी वाला ये हैंडसेट 29 घंटों का वीडियो प्लेबैक देता है. ऐसा कंपनी का दावा है. सामान्य इस्तेमाल किया जाए तो यह बड़ी आसानी से चार दिनों तक चलती है.यह फोन फास्ट चार्जिग को सपोर्ट करता है और इसमें 15 वॉट का चार्जर दिया गया है.
Galaxy M30s में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कैमरे के मामले में यह फोन काफी बेहतर माना जाता है और आपको रियल इमेज देता है.Thanks For Reading My Article ..
उम्मीद है आप को यह पोस्ट पसंद आएगी, अपना 2 सेकंड का समय निकाल कर इस पोस्ट को शेयर जरूर करें।
Post Top Ad
Thursday, January 30, 2020
Home
technews
Technology Gyan
Technology Talks
Samsung Galaxy M30s पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, 6,000 MAH बैटरी से है लैस
Samsung Galaxy M30s पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, 6,000 MAH बैटरी से है लैस
Tags
# technews
# Technology Gyan
# Technology Talks
About Ashutosh
Templatesyard is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates which are professionally designed and perfectlly seo optimized to deliver best result for your blog.
Technology Talks
Labels:
technews,
Technology Gyan,
Technology Talks