- Dhadak Movie Box Office Collection : पहले दिन ही 8.75 करोड़ रुपये कमाए
- Dhadak Movie ने किया विदेश मैं भी कमाल , Janhvi kapoor और Ishan khatter की जबरदस्त chemistry देखनो को मिली
___________________________________________________
Dhadak : यह कहानी दो प्यार करने वाले की है जिसमे पार्थवी (Jahnvi kapoor ) और मधुर (Ishan khatter ) है। इस फिल्म मैं ईशान एक सामान्य परिवार से है और जान्हवी एक पॉलिटिक्स परिवार से है , दोनों का धर्म अलग अलग है और आपस मैं प्यार कर बैठते है। इस मूवी मैं पहले हाफ मैं इनके लव को बहुत अच्छे ढंग से दर्शाया गया है और दूसरे हाफ मैं इनके प्यार को लेकर दो परिवार मैं बगावत और जान्हवी और ईशान की नयी शुरुवात को बड़े ही अचे ढंग से दर्शाया गया है। यह Film रोमांटिक , ड्रामा , इमोशनल है।
Dhadak Movie Box Office Collection : Ishan khatter और janhvi kapoor की यह पहली Film dhadak शुक्रवार को सिनेमाघरों मैं रिलीज़ हुई | आपको अगर नहीं पता हो तो यह एक मराठी Film का हिंदी रीमेक है। मतलब मराठी Film को हिंदी Film मैं बनाया गया है। पहले ही दिन यह फिल्म 8.75 करोड़ तक की कमाई कर चुकी है। और film की इतनी अच्छी शुरुवात देख कर आप Film का अनुमान लगा ही सकते होंगे। और केवल पहले दिन की नहीं आप दूसरे दिन की कमाई जान कर भी दंग रह जायेगे दूसरे दिन Dhadak Film ने की 11.05 करोड़ की कमाई।
दूसरे दिन की तरह Film तीसरे दिन भी अच्छी कमाई करती नजर आयी। जी, हां Dhadak Film ने तीसरे दिन लगभग 14 करोड़ रुपये तक का बिज़नेस किया। ऐसी ही शुक्रवार ,शनिवार ,रविवार का Collection 33.67 करोड़ रुपये हो गया , Film के इस आंकड़े को देख कर Film को सफल माना जाता है। इस Collection से kartik aaryan की Film Sonu ke titu ki sweety का weekend रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
अब बात करते है विदेश मैं इस movie का Box Office collection : विदेश मैं लगभग 10 करोड़ रुपये तक की कमाई यह film कर चुकी है। देखा जाता है की लोग इसे बहुत पसंद कर रहे है।और इसमें दिखाए गए प्यार को एन्जॉय कर रहे है। माना जाता है की यह फिल्म जल्द ही 50 करोड़ तक पहुंचने वाली है। अब आप सोच रहे होंगे की केवल 50 करोड़ ही क्यों ?? तो इसका जवाब यह है की इस film को बनाने मैं लगभग 50 करोड़ तक का खर्चा किया गया है।
शशांक खेतान द्वारा निर्देशक फिल्म धड़क एक मराठी फिल्म सैराट का रीमेक है।
अगर आपको खबर अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर (share) जरूर करना। ....
ऐसे ही लेटेस्ट तजा खबरों के लिए हमारे Facebook पेज को लाइक करे :
Facebook Page → IndiansAdda - हिंदी समाचार वेबसाइट